Surprise Me!

Love Jihad मुक्त Mumbai चाहते है प्रदर्शनकारी, मुंबई के Shivaji Park में बड़ा मोर्चा | Maharashtra

2023-01-29 23 Dailymotion

मुंबई में हिंदू जन आक्रोश मोर्चा शुरू हो गया है. यह मार्च शिवाजी पार्क से शुरू हुआ है. इस मार्च में कई हिंदुत्ववादी संगठन शामिल हुए हैं. लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानूनों को लागू करने की मांग को लेकर मार्च निकाला गया. इस मार्च में शिंदे गुट के नेताओं के साथ बीजेपी के नेता भी शामिल हुए हैं. इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं.

#Maharashtra #TRaja #LoveJihad #Mumbai #ShivajiPark #KiritSomaiya #HWNews #Property #Jihad #Land #MumbaiProtest #MaharashtraProtest